शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, विभाग पर अनावश्यक कार्य का दबाव बनाने का आरोप

नहटौर
विभाग पर अनावश्यक कार्य का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए संकुल शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। शुक्रवार को संकुल शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी से मिले ।




 शिक्षक संकुलों ने सामूहिक इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सभी शिक्षक संकुल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे का कारण गलत समय पर न्याय पंचायत स्तरीय मीटिंग का आयोजन तथा मानदेय को समाप्त किया जाना बताया । शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक संकुलों का पद दो वर्षों के लिए नियत किया गया था, परंतु आज तक नए चयन नहीं किए गए। इसका कारण यह है कि आज के समय में कोई शिक्षक संकुल बनने के लिए तैयार नहीं । आकू ब्लॉक के लगभग 50 शिक्षक संकुलों में से 29 शिक्षक संकुल ने अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा को सौंपा। सामूहिक इस्तीफा सौंपने वालों में अंकित सिसोदिया, अवधेश प्रताप सिंह, हेमराज सिंह आर्य, वीरेंद्र सिंह चौहान, सलोनी, सुरेश चंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे। वही खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि संकुल शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है। शिक्षकों की हठधर्मिता नहीं चलने दी जाएगी।