सीबीएसई परिणाम इसी सप्ताह संभावित



प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह संभावित है।
सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को परिणाम घोषित करने की तैयारी है। लेकिन यदि किन्हीं कारणों से टलता है तो अगले सप्ताह की शुरूआत में 15 या 16 मई को आ सकता है। हालांकि अभी इस मसले पर सीबीएसई का कोई अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं यूपी बोर्ड से पहले शुरू हुईं थीं, लेकिन यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परिणाम 25 अप्रैल को ही घोषित कर दिया था। उसके बाद से सीबीएसई के विद्यार्थियों में भी अपना परिणाम जानने की बेचैनी बढ़ गई है।