_विजय किरण आनंद ने बीएसए से कहा कि ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार करो जो विद्यालय समय से नहीं जाते हैं और विद्यालय के पठन पाठन में रुचि नहीं लेते हैं, केवल नेतागीरी करते है। एक सप्ताह के अंदर चिह्नित करके रिपोर्ट भेज दो। बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में कहा कि पूरे कार्यालय में टाइल्स लगयाओ। इसके लिए जितना बजट चाहिए, उतना बनाकर भेज दो। एक से दो करोड़ तक पूरे कार्यालय के लिए दे दूंगा।_