पुरानी पेंशन बहाली योजना की मांग को लेकर जिले में पहुंचा रथ


बहराइच : सोमवार को यहां पहुंचे पेंशन रथ की अगुवाई सैकड़ों कर्मचारियों ने टिकोरा मोड़ पर की। पेंशन रथ जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां सभा में सभी ने सरकार के रवैये के प्रति नाराजगी जताई। कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग की। रथ का नेतृत्व संयुक्त मंच के अध्यक्ष आरके वर्मा व सुनील वर्मा ने किया। कर्मचारियों का जुलूस टिकोरा मोड़ से चलकर धरना स्थल तक पहुंचा। सभा की अध्यक्षता संयोजक संयुक्त मोर्चा आरसी चौधरी ने की संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के पंडित आर. मशरीकी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मिश्र ने की।




 प्रांतीय महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ नेता डा. जीएन सिंह ने कहा कि राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारी एकजुट होकर इस आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक ले जाएंगे। अपने हक की लड़ाई सरकार से करेंगे। सन 2005 में जब यह व्यवस्था लागू की गई, उस समय सपा की सरकार थी। उसने भी कर्मचारियों की वाजिब मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया। कर्मचारी विरोधी नई व्यवस्था लागू कर दी। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह व राकेश चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है।