CM योगी कैबिनेट की बैठक आज, करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा, तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी


लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी।


सूत्रों के मुताबिक, दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक 30 जून तक समूह क से समूह घ तक के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा। लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्विटी चैंबरों का निर्माण संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर कराया जाएगा। उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना शुरू कराई जाएगी। इससे लाखों उद्यमियों को राहत मिलेगी। इसके लिए उन्हें उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। योजना के तहत उन्हें पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।