नशामुक्त बनाएं शिक्षण संस्थान, ग्रेडिंग सुधरेगी



प्रयागराज, । स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नशामुक्त परिसर बनाने के उद्देश्य से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक और सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अपेक्षा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को मिशन ड्रग फ्री कैंपस का प्रमाण पत्र देने और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में बेहतर ग्रेडिंग देकर भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सालभर जागरुकता अभियान चलाने के लिए एक विशिष्ट नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ड्रग अवेयरनेस क्लब और ग्रुप गठित करेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने बताया कि नशामुक्ति परिसर के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।