डीएलएड में प्रवेश को फिर मिलेगा आवेदन का मौका



डीएलएड में प्रवेश को फिर मिलेगा आवेदन का मौका
प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का फिर से मौका मिलेगा। अंतिम तिथि 28 जून तक लगभग 60 हजार अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है।

जबकि इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। ऐसे में सीटों की तुलना में तकरीबन एक चौथाई ही आवेदन होने से निजी कॉलेज भी चिंतित हैं।


 परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से शासन को आवेदन का एक और मौका देने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड के अर्ह होने और साढ़े चार साल से भर्ती नहीं आने के कारण डीएलएड के प्रति रुझान कम होता जा रहा है।



 डीएलएड में प्रवेश न होने के कारण 28 निजी कॉलेजों ने इस साल प्रवेश लेने से इनकार कर दिया है।