गजब हाल है: टीचर बनते ही बदला स्टेटस, पति से कर लिया किनारा
सफाईकर्मी की पीसीएस बीवी आज सोशल मीडिया पर अत्यधिक ट्रोल होने के साथ बहस का भी विषय बनी है। जबकि ऐसा पहले से ही होता रहा है। यहां तो सिर्फ प्राइमरी टीचर बनने के बाद महिलाओं ने अपने पति को छोड़ दिया।
प्रेम विवाह करने वाली युवती ने भी पति पर आरोपों की बौछार करते हुए एफआईआर तक दर्ज करा दी। महिला सहायता प्रकोष्ठ की काउंसिलिंग भी उन्हें नहीं बदल सकी और वे पति से अलग हो गईं।