04 July 2023

डीएलएड की परीक्षाएं शुरू



प्रयागराज। जिले के 11 केंद्रों पर डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। पहले दिन सुबह 10 से 12 बजे तक बाल विकास व 130 से 330 बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत प्रश्नपत्र की परीक्षा कराई गई।

मंगलवार को 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 1130 से 1230 बजे तक गणित और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा होगी।
पांच जुलाई को हिन्दी, संस्कृत/उर्दू व कम्प्यूटर का पेपर है, जबकि छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी।