छह को घोषित होगा स्क्रूटनी का परिणाम



प्रयागराज, यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्क्रूटनी का परिणाम छह जुलाई को जारी किया जाएगा। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्क्रूटनी का परिणाम जारी करेंगे।


यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद इस बार कुल 24557 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या 3903 और इंटर के विद्यार्थियों की संख्या 20654 थी।



 क्षेत्रीय कार्यालयवार मेरठ में 5294 विद्यार्थियों ने स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किया। इसमें हाईस्कूल के 1753 और इंटर के 4541 विद्यार्थी शामिल रहे। बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत हाईस्कूल के 462 और इंटर के 2025 समेत कुल 2487, प्रयागराज में हाईस्कूल के 1349 और इंटर के 7230 समेत कुल 8579, गोरखपुर में हाईस्कूल के 473 और इंटर के 2306 समेत कुल 2779 और वाराणसी में हाईस्कूल के 866 और इंटर के 4552 समेत कुल 5418 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया।