परिषदीय विद्यालयों में उगाई जाएंगी हरी सब्जियां


अयोध्या । वह दिन दूर नहीं जब परिषदीय स्कूल के बच्चे अपने ही स्कूल में उगाई गई हरी और ताजी सब्जियों का स्वाद लेंगे। जी हां, जनपद में भी अब परिषदीय विद्यालयों का अपना किचन गार्डेन होगा। वैसे तो जनपद में कुल 1792 परिषदीय विद्यालय हैं लेकिन इनमें से केवल 350 विद्यालयों में ही किचेन गार्डेन स्थापित किया जाएगा। यह वह विद्यालय होंगे जहां कृषि योग्य जमीन होंगी। यहां उगाई गई सब्जियों का उपयोग मध्याह्न योजना में बनने वाले भोजन में किया जाएगा। विगत तीन वर्षों में जिले को 600 परिषदीय विद्यालयों में किचेन गार्डेन की सौगात मिल चुकी है।

पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में किचेन विकसित किया जाएगा। वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड की बैठक में फ्लैक्सी फंड के तहत विद्यालयों में किचेन गार्डेन विकसित किए जाने के लिए वित्तीय स्वीकृति अनुमोदित की गई है। जनपद अयोध्या में इस योजना के तहत 350 परिषदीय विद्यालयों में किचेन गार्डेन विकसित किया जाएगा। किचेन गार्डेन विकसित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय को 5000 रुपए दिए जाएंगे।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि किचेन गार्डेन के लिए प्रति विद्यालय 5000 रुपए जाएगा। एक सप्ताह में धनराशि सभी 350 विद्यालयों को प्रेषित कर दी जाएगी। हालांकि यह योजना वर्ष 2021 से चल रही है।