बजट डंप, शिक्षामित्रों को नहीं दिया मानदेय


गोंडा : परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को जून का मानदेय नहीं दिया गया है। बजट होने के बाद भी मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों में आक्रोश है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 159 शिक्षामित्रों की नियुक्ति की है इनको मानदेय का भुगतान वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से होता है। जुलाई का 17 दिन बीत चुका है, लेकिन जून का मानदेय नहीं दिया गया है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने डीएम से मानदेय दिलाने की मांग की है।