प्राथमिक विद्यालय टेउंगा कला में संकुल की बैठक में शामिल शिक्षक।
स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए किया जागरूक
कल्याणपुर। मोहम्मदपुर सराय अली स्थित प्राथमिक विद्यालय में संकुल बैठक हुई जिसमें प्रधानाध्यापिका अंजली पांडेय एवं कंपोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापक उपासना ने बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, डीबीटी, बीटीएम एवं एसएमसी के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में आसाराम, राजेश, सुनील सरोज आदि रहे।
खीरी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने की मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को शिक्षा संकुल की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय टेउंगा कला में हुई। संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी ने किया। वक्ताओं ने निपुण भारत मिशन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। बैठक में एआरपी प्रभाकर सिंह, नोडल संकुल नारायण मिश्र , अनिल, संदीप, दिनेश समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करें शिक्षक
सैदाबाद। जालापुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार तिवारी ने की। मुख्य अतिथि डायट मेंटर वीरभद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य का आवंटन करते हुए शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करें।
टीएलएम के अधिकाधिक प्रयोग पर दिया बल
बारा। जसरा ब्लॉक के परसरा संकुल के शिक्षकों की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसेंड़ी में एआरपी प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अकादमिक प्रयासों पर चर्चा, शिक्षण योजना एवं क्रियान्वयन, मासिक विषय आधारित चर्चा, शिक्षण योजना पर रेखा रानी, बबिता वर्मा, अल्का, दीप्ति, एवम अवधेश कुमार ने विचार रखे।