02 August 2023

लिपिक संवर्ग कर्मियों का 15 दिन में होगा प्रमोशन


लखनऊ। प्रदेश भर में आवास विकास के लिपिक संवर्ग के कर्मियों का 15 दिन के भीतर प्रमोशन हो जाएगा। यह वायदा आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने मिनिस्टीरियल एटाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों से किया। इस वायदे के बाद पदाधिकारियों ने 24 जुलाई से महात्मा गांधी मार्ग स्थित आवास विकास मुख्यालय पर चल रहा धरना-प्रदर्शन स्थगित हो गया है।

एसोसिएशन अध्यक्ष राजमणि मिश्रा एवं महासचिव राजेश दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार दोपहर 12:30 बजे पहले चरण में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. किया नीरज शुक्ला सहित अन्य अफसरों के साथ वार्ता हुई, जो विफल रही.