मानदेय के लिए अनुदेशकों ने बीएसए को दिया ज्ञापन


प्रतापगढ़, मानदेय भुगतान की अनिश्चितता से नाराज जिलेभर के अनुदेशकों ने मंगलवार को बीएसए भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिसमें मानदेय भुगतान की तिथि निर्धारित करने व जून महीने का मानदेय भुगतान कराने की मांग की गई है।


उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर जुटे अनुदेशकों ने मानदेय के लिए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शासन अनुदेशकों से शिक्षकों के
समकक्ष काम लेता है लेकिन मानदेय अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। महज नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के लिए अनुदेशकों को घर से दूर- दराज के स्कूलों में तैनात कर दिया गया है। यही नहीं मानदेय भुगतान की कोई तिथि भी निर्धारित नहीं है। इससे अनुदेशकों को कर्ज लेकर घर का खर्च चलाना पड़ता है। 20 जुलाई को शासन ने अनुदेशकों के मानदेय की ग्रांट आवंटित कर दी, बावजूद इसके अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। मांगों से सम्बंधित ज्ञापन अनुदेशकों ने बीएसए को दिया।