नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा के कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में 47.50 फीसदी छात्र सफल रहे हैं, जबकि इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट 59 फीसदी रहा है। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षाएं 17 जुलाई को ही कई पालियों में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने अभी दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट के रिजल्ट को घोषित नहीं किया है।
कंपार्टमेंट की परीक्षा में कुल 123416 छात्र पंजीकृत हुए थे, इसमें से 120742 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि 2674 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 57331 छात्र सफल घोषित किए हैं, इस तरह से परीक्षा का पास प्रतिशत 47.50 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों के मुकाबले में आगे रही हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 50.80 फीसदी व लड़कों का पास प्रतिशत 45.70 फीसदी रहा है। इस परीक्षा के बाद भी 63265 की फिर कंपार्टमेंट आई है