02 August 2023

दिव्यांग शिक्षक की ज्वाइनिंग के लिए निदेशक ने लिखा पत्र


प्रयागराज । तबादले के करीब एक माह बाद भी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे दिव्यांग शिक्षक लाल चंद्र उमरवैश्य को कार्य भार ग्रहण कराने के लिए शिक्षा निदेशालय से डीआईओएस प्रयागराज को पत्र जारी हुआ है। निदेशालय में तैनात उप शिक्षा निदेशक रामचेत ने सोमवार को डीआईओएस पीएन सिंह को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है। मक्खन लाल इंटर कॉलेज, अमानपुर कासगंज के दिव्यांग शिक्षक लाल चंद्र उमरवैश्य का तबादला शिव इंटरमीडिएट कॉलेज, कटहरा, हंडिया में 30 जून को हुआ था, लेकिन स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने उन्हें कार्यभार नहीं ग्रहण कराया।

प्रबंधक ने 18 जुलाई को डीआईओएस को पत्र भेजकर सामान्य वर्ग का पद खाली न होने की बात कहते हुए कार्यभार ग्रहण कराने से इन्कार कर दिया। वहीं, 2021 में स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने से पहले स्कूल की तरफ से ही रिक्त पदों की सूची भेजी गई थी