कम वेतन मिलने पर भड़के शिक्षक


बरेली। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंगवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जुलाई 2015 में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक के 429 पदों पर पदोन्नति हुई थी। इसमें महिलाओं को काउंसलिंग और पुरुषों को रोस्टर से

विद्यालय मिले थे। 429 प्रोन्नत शिक्षकों में से 130 ने ही कार्यभार ग्रहण किया. था। अन्य ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। आज तक इन शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल पाया है। यही स्थिति प्रमोशन पर ना जाने वाले शिक्षकों की भी है।