मेरी माटी-मेरा देश की करें व्यापक तैयारियां: केशव


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारियां करें। दी गई जिम्मेदारियों को पूरे मनोयोग से पूरा करें। इस कार्यक्रम को पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाना है। जिसके तहत सभी अमृत सरोवरों पर पूर्व के वर्षों की तरह स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा।


विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम कमांड सेंटर और डैश बोर्ड पर विभाग की सभी सूचनाएं समय से अपलोड व अपडेट की जाएं। बेहतरीन कार्य करने वाले 75 खंड विकास अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।


उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक निधि की नई गाइडलाइन छपवाकर सभी विधायकों को तत्काल भेजी जाए। हर महीने विधायक निधि की प्रगति रिपोर्ट मंगाई जाए।