UDISE पोर्टल के अर्न्तगत छात्र-छात्राओं के AADHAR वैलीडेट का कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में


UDISE पोर्टल के अर्न्तगत छात्र-छात्राओं के AADHAR वैलीडेट का कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में



जिन विद्यालयों द्वारा यू-डाइस पोर्टल पर फीड किये गये छात्रों का आधार वैलीडेट नहीं किया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा नियमित रूप से उक्त के संबंध में समीक्षा की जा रही है। 


यू-डाइस पोर्टल पर छात्रों का आधार वैलीडेट किये जाने हेतु निर्देश निम्नवत है

👇

Udiseplus.gov.in


वेबसाइट ओपन करने के पश्चात उपलब्ध करायी गयी आई०डी० पासवर्ड से लागिन करेंगे।


👉 List of All students में क्लिक करेंगे।


👉 छात्रों की सूची प्रदर्शित होने पश्चात Validate Aadhar for Name में क्लिक करेंगे। 


👉 जिससे छात्र/छात्रा के आधार वैलीडेट हो जायेगा।


अत:आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्य को 02 दिवस में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें उक्त कार्य अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।