जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव बृहस्पतिवार को जिले के कई विद्यालयों का संपर्क कर आठ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समर्थन जुटाया। धरन प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि आठ अगस्त सुबह 11 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथियों से पहुंचने का आह्वान किया। शाहगंज तहसील के विभिन्न
विद्यालयों जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर, श्री भगवान दास कॉलेज हिन्दी बघैला, इंचर कॉलेज रानीपुर, ब्रजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर, समाजवादी इंटर कॉलेज गभिरन, ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन, राम अधार इंटर कॉलेज रसूलपुर आदि में संपर्क कर सदस्यता ग्रहण कराई।
राम अधार इंटर कॉलेज रसूलपुर में सभा के दौरान कहा कि संगठन के संघर्ष की बदौलत ही दबाव में आकर आज केंद्र सरकार एनपीएस में निरंतर सुधार और विपक्षी दलों की राज्य सरकारें ओपीएस लागू कर रहीं हैं। संपर्क के दौरान साथ में जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष रीतेश यादव, डा. चन्द्रसेन, रमेशचन्द्र, डा. सुनील कान्त तिवारी मौजूद रहें.