11 व 12 को होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट


11 व 12 को होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट
11 व 12 को होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट

प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय स्कूलों में 11 और 12 सितंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) होगा। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर जानने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक क्षमता को परखने के लिए 11 और 12 सितंबर को निपुण भारत अभियान के तहत एसेसमेंट टेस्ट कराया जाएगा।
परीक्षा में सभी बच्चों को शामिल कराने को कहा गया है। इस साल भी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कुछ खास बेहतर नहीं है। 75 फीसदी विद्यार्थी भी नियमित स्कूल नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठाना विभाग और शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके स्कूलों में परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया है।