शिक्षक ने व्हाट्स एप ग्रुप में डाली नेट परीक्षा स्थगित होने की सूचना, जवाब तलब

 कानपुर देहात। बीईओ झींझक कार्यालय के व्हाट्स एप ग्रुप में मंगलवार को संविलियन विद्यालय झींझक के सहायक अध्यापक ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट स्थगित होने की सूचना प्रसारित कर दी। इस पर बीईओ ने शिक्षक से जवाब तलब किया है।




जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा चार से कक्षा आठ तक के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) हुआ। इस दौरान बीईओ झींझक कार्यालय के व्हाट्स एप ग्रुप पर संविलियन विद्यालय झींझक के सहायक अध्यापक ने नेट परीक्षा स्थगित होने का संदेश भेज दिया।


सहायक अध्यापक ने कहा उनसे पूर्व बीईओ ने डाली थी सुं ग्रुप पर सूचना बीईओ झींझक प्रियंका चौधरी क बताया कि उक्त शिक्षक की ओर से अक्सर विभागीय व्हाट्स एप ग्रुप पर अनाधिकृत रूप से संदेश भेजे जाते हैं। नेट परीक्षा स्थगित करने की सूचना भेजने पर जवाब तलब किया है।


इधर सहायक अध्यापक मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी पोस्ट के पूर्व बीईओ ने परीक्षा स्थगित होने संबंधी संदेश व्हाट्स एप ग्रुप में भेजा था। बाद में उसे डिलीट कर दिया। बीएसए को स्पष्टीकरण दिया गया है