16 October 2023

पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश के लिए 20 अक्टूबर तक जमा होगा शुल्क


अयोध्याः डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा- 2022 में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों को पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 20 अक्टूबर तक आनलाइन निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। साथ ही शुल्क रसीद की छायाप्रति, प्रार्थनापत्र व आवश्यक प्रपत्र कुलसचिव कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।




अन्यथा अभ्यर्थियों का प्रवेश स्वतः निरस्त माना जायेगा । यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. विजयेंदु चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जो स्थायी - अस्थायी रूप से कहीं पर सेवारत हैं, उन्हें संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। इस आशय का फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र भी देना होगा। बताया कि विषयवार पीएचडी कोर्सवर्क के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। इसकी सूचना भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.