पेंशन बहाली को लेकर अभियान 30 से


लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ और संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4 ) के पदाधिकारियों ने 30 अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन करने और तीन नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने का एलान किया है। राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अफीफ सिद्दीकी ने बताया कि प्रदेशभर में जागरूकता रैली के माध्यम से कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक सांसदों के नाम खुला पत्र भेजा जाएगा। सात नवंबर को जिला मुख्यालयों पर धरना देकर राज्यपाल व सीएम के नाम ज्ञापन देंगे। 29 नवंबर को जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। 16 जनवरी को विधान भवन के सामने प्रदर्शन होगा। महासचिव आरके निगम ने कहा कि संविदा कर्मियों व शिक्षकों के नियमितीकरण व न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, निजीकरण प्रथा समाप्त करने समेत कई मांग की जाएंगी