शिक्षक भर्ती के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका


प्रयागराज : अशासकीय

सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर दो विषयों में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए रिक्त पदों का विवरण महाविद्यालयों से मांगा गया है। आसार हैं कि इस हफ्ते रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को चयन करके कालेज आवंटित कर दिया जाएगा।


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से विज्ञापन संख्या- 50 के अंतर्गत 47 विषयों में 2002 असिस्टेंट प्रोफेसरों
की भर्ती प्रक्रिया पिछले वर्ष पूरी हो चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों में से जिन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. वो पद खाली रह गए हैं।- खाली पदों पर अब प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। अब तक चार बार में प्रतीक्षा सूची से 28 विषयों के लिए 54 अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित किया जा चुका है। इन सभी को कालेज आवंटित कर दिया गया है। अब वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान की प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी