आरओ/एआरओ के 411 पदों पर आवेदन आज से, दोगुना से अधिक हो गई पदों की संख्या



प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा 2023 के तहत 411 पदों पर ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन सोमवार से उपलब्ध होगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं आयु में छूट आदि की जानकारी रहेगी।



आयोग ने साफ किया है कि आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। एक जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु पूरी करने वाले और 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन नौ नवंबर तक लिए जाएंगे। इससे पहले आयोग ने 2021 में आरओ/एआरओ के 354 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें 350 अभ्यर्थी सफल हुए थे।



सोमवार से शुरू होने जा रही आरओ/एआरओ भर्ती 2023 में पदों की संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। आयोग ने पूर्व में 181 पदों पर आवेदन लेने की बात कही थी। लेकिन रविवार को प्रकाशित विज्ञापन में पदों की संख्या 411 हो गई है। पदों की संख्या बढ़ने से प्रतियोगी छात्रों का उत्साह भी दोगुना हो गया है।