कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की छात्राओं को मिलेगा स्टाइपेंड



प्रयागराज । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को 100 रुपये प्रतिमाह की दर से धनराशि दी जाएगी। इसके लिए धनराशि स्वीकृत भी कर दी गई है। कानपुर नगर और औरैया को छोड़ सभी जिलों में स्थित इन विद्यालयों की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी कर दिया गया है।

केजीबीवी में पढ़ने वालीं सभी छात्राओं का पंजीकरण प्रेरणा पोर्टल पर करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन छात्राओं का नवीन प्रवेश हुआ है, उनका खाता राष्ट्रीकृत बैंक के सीबीएस ( कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) ब्रांच में बचत खुलावाकर उसे आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है। नवप्रवेशित बालिकाओं ने जिस माह में दाखिला लिया है, उनको उसी माह से स्टाइपेंड मिलेगा। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से निर्देश जारी किया गया है