सावधान :  लुभावने ऑफर खाली करा सकते हैं आपका खाता 👉 इन पांच तरीकों से अपने जाल में फंसा रहे


नई दिल्ली, । त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी के बीच साइबर जालसाज अब और सक्रिय हो गए हैं। इसलिए मोबाइल या ईमेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें। ठग लुभावने ऑफरों से जुड़े लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिन पर क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इस तरह ठगी होने की करीब दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। इनकी जांच कर पुलिस धर-पकड़ की कार्रवाई में जुटी है। साइबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर पर फोन करते समय भी सावधानी बरतना जरूरी है।


इन पांच तरीकों से अपने जाल में फंसा रहे

फर्जी लिंक भेजकर आपके डिवाइस को हैक करके चूना लगा रहे हैं

त्योहारी सीजन में फर्जी कॉल और एसएमएस के जरिये आपको झांसे में लेने का प्रयास करते हैं

इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर फर्जी कंपनी और फर्जी अकाउंट में रकम जमा करा रहे हैं।

कई नामी ई-कॉमर्स साइट से मिलती- जुलती वेबसाइट बना लुभावने ऑफर के जरिए लोगों को फंसाते हैं

सेल- रीसेल ऐप यूजर्स पर ठग सेकेंड हैंड सामान बेहद कम कीमत पर बेचने की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उपलब्ध कराकर ठगी करते हैं


संदिग्ध लगे तो क्लिक न करें

आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो वेबसाइट के लिंक, डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर जरूर ध्यान दें। अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो क्लिक ना करें। साथ ही साइबर सेल को भी सूचित करें।