लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापिकाओं (महिला शाखा) को प्रवक्ता (महिला शाखा) पद पर पदोन्नति प्रदान करते हुए ऑनलाइन माध्यम से तैनाती के आदेश निर्गत किया जाना है। इसके लिए विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर अध्यापिकाओं को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 महेन्द्र देव ने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही सबमिट होगा, अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा।