माध्यमिक शिक्षकों का निदेशक दफ्तर पर प्रदर्शन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को निदेशक के शिविर कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से खिलवाड़ और तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि सरकार अपने निर्णय पर पुन विचार करे।