यूपी में आठ साल से एक भी नए मदरसा को मान्यता नहीं


● गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता की अपील


● बिना मान्यता संचालित होते मिले 8449 मदरसे



लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश में नए मदरसों को मान्यता पिछले आठ वर्षों से नहीं मिली है। बिना मान्यता के संचालित मदरसा संचालकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। मान्यता नहीं होने से प्रदेश में साढ़े सात लाख से अधिक बच्चों को भविष्य दांव पर है।


प्रदेश में 16513 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष नवम्बर माह में हुए सर्वे में 8449 मदरसे ऐसे मिले थे जो मान्यता प्राप्त नहीं थे। मान्यता को लेकर ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया ने मदरसा बोर्ड को पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते हुए मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता की अपील की है।