28 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

 मंझनपुर। यू-डायस, प्रेरणा एवं डीबीटी पोर्टल की प्रगति खराब मिलने पर कौशांबी बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने सख्त रुख अपनाया है। खराब प्रगति वाले सरसवां क्षेत्र के 28 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का अग्रिम आदेश तक के लिए वेतन रोक दिया है। वहीं, अभी तक पोर्टल पर काम नहीं शुरू करने वाले वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से जवाब-तलब किया गया। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी है।

शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से लेकर 12 तक के विद्यालयों की यू-डायस पोर्टल पर स्कूल, छात्र व शिक्षक प्रोफाइल, प्रेरणा पोर्टल पर बुक फीडिंग और डीबीटी पोर्टल पर फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। यह सभी कार्य शिक्षकों को करना है, लेकिन वे विभागीय कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बीईओ सरसवां की रिपोर्ट पर बृहस्पतिवार को बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय, देवाना, रक्सौली, नगरेहा कला, हिनौता, बरुआ, अंधावां, चक गुरैनी, महेवाघाट, पथराकला, पूरब सरावां, प्राथमिक विद्यालय धवाड़ा, बैरमपुर, तरौरा का पूरा, डेढ़ावल, ननई का पूरा, अमरूपुर, दलेलागंज, उग्रसेनपुर, पश्चिमशरीरा द्वितीय, महावां, टिकरी नागी, कुम्हियावां, अलवारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय डेढ़ावल, ऊनौ, अमरूपुर, मृत्युंजय प्रताप सिंह उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरसवां समेत 28 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के अग्रिम आदेश तक के लिए वेतन पर रोक लगा दी है। वहीं, यू-डायस पोर्टल में अभी तक स्कूल, शिक्षक व छात्र प्रोफाइल का कार्य नहीं शुरू करने वाले 34 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। तीन दिन के भीतर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी गई है।