अब नहीं चलेगा गुरुजी का बहाना, हाजिरी के लिए होगा स्कूल आना


सोनभद्र। स्कूल बंद कर या उपस्थिति बनाकर स्कूलों से गायब होना या घर पर ही रहकर अगले दिन स्कूल जाकर उपस्थिति बनाना परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब संभव नहीं हो सकेगा। जनवरी से स्कूलों में हाजिरी बायोमैट्रिक लगेगी।


जिले में 1407 प्राथमिक, 257 उच्च प्राथमिक और 397 कंपोजिट सहित कुल 2061 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 2 लाख 50 हजार 747 बच्चे पंजीकृत हैं। नीति आयोग के जिलों में शामिल होने के बावजूद यहां शिक्षकों के 50 फीसदी पद रिक्त हैं। यह शिक्षक भी अक्सर स्कूलों से गायब रहते हैं। समय-समय पर निरीक्षण के दौरान सामने आया कि कई ऐसे स्कूल हैं, जहां कई शिक्षक मानव संपदा आईडी की फर्जी अवकाश नंबर दर्ज कर महीनों स्कूल नहीं आते। कई शिक्षक बीआरसी पर बाबूूगिरी करते नजर आते हैं।



परिषदीय स्कूलों के मनमाने शिक्षकों पर लगाम कसने की तैयारी अब अंतिम चरण में है। बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए 1793 प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के लिए 3292 टैबलेट की आपूर्ति जल्द होनी है। छात्र संख्या के आधार पर कुछ स्कूलों को दो तो कुछ को एक टैबलेट मिलेंगे। इसके बाद जनवरी से उपस्थिति को ऑनलाइन किया जाएगा।

ईएमआई नंबर होगा दर्ज

जिले में मोबाइल पर निगरानी और सुरक्षा को लेकर तीन चरण पर निगरानी होगी। इसके लिए सभी टैबलेट के ईएमआई नंबर को जिला मुख्यालय पर बीएसए कार्यालय में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद बीआरसी पर भी इनके नंबर अंकित होंगे। वहीं शिक्षकों को भी इसका विवरण रखना होगा।

मिड-डे मील में नहीं बढ़ा सकेंगे छात्र संख्या

विभागीय जानकारों की माने तो टैबलेट के जरिए शिक्षकों पर प्रयोग सफल होने पर अगले चरण में इससे बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। यही नहीं, मिड-डे मील में धांधली करना भी आसान नहीं होगा। वहीं बच्चों के वास्तवित उपस्थिति की स्थिति भी पता चलेगी।





स्कूल परिसर में ही लगेगी

बायोमीट्रिक उपस्थिति सिर्फ विद्यालय परिसर में ही लगेगी। इसके लिए जिओ मैपिंग भी होगी। टैबलेट में अतिरिक्त साफ्टवेयर डाले गए हैं। परिसर में ही उपस्थिति लगेगी। कोई घर पर रहते हुए उपस्थिति नहीं लगा सकेगा।

टैबलेट की ब्लॉक वार संख्या

ब्लॉक :: स्कूल संख्या :: टैबलेट संख्या

बभनी :: 115 :: 200

कोन :: 109 :: 200

चोपन :: 257 :: 462

दुद्धी :: 193 :: 354

घोरावल :: 227 :: 433

करमा :: 134 :: 254

कोन :: 135 :: 231

म्योरपुर :: 273 :: 505

नगवां :: 110 :: 199

राबर्ट्सगंज :: 240 :: 454

1793 प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के लिए 3292 टैबलेट की आपूर्ति सोमवार और मंगलवार के बीच होनी है। जिसे इसी माह में स्कूलों को वितरित कर दिया जाता है। जैसे ही निर्देश मिलेगा बायोमीट्रिक उपस्थिति शुरू करा दी जाएगी। शिक्षकाें को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। -नवीन कुमार पाठक,बीएसए।