समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO एवं SRGs ध्यान दें -शिक्षकों द्वारा 100% विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रति माह किया जाना अनिवार्य है , देखें लिस्ट


🚨 समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO एवं SRGs ध्यान दें –

निपुण लक्ष्य ऐप पर अब सभी विद्यार्थी के नाम दर्शाये जा रहे हैं | शिक्षकों द्वारा 100% विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रति माह किया जाना अनिवार्य है |

केवल जनपद एटा, देवरिया, अलीगढ़ में 60% से अधिक विद्यार्थियों का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से दिसंबर माह में किया गया है |👏🏼👏🏼

सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाले जिले – बदायूँ, खीरी और बहराईच हैं | बाकी जनपद में स्तिथि अत्यंत खेदजनक है |

अतः उपर्युक्त सम्बन्ध में तत्काल शत-प्रतिशत कार्यवाही करते हुए 3 दिनों के अन्दर सभी विद्यार्थियों का आकलन कराना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से,
अपर राज्य परियोजना निदेशक।