मदरसा बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से, कार्यक्रम जारी तैयारी


 उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी तक होंगी। मंगलवार को बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं छह दिन में पूरी होंगी।

बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम में मदरसा छात्रों को प्रत्येक परीक्षा में एक दिन का गैप दिया गया है। परीक्षा 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को सुबह 8 से 11 और दोपहर दो से पांच बजे की पालियों में होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। नकलविहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।


केन्द्रों के निर्धारण के लिए जनपदीय समिति बना दी गई है। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। लेकिन यूपी बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए राजकीय कॉलेज के परीक्षा केन्द्र बनाना मुश्किल होगा। इसलिए अनुदानित मदरसों को केन्द्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।