देश के पहले पूर्ण बालिका सैनिक स्कूल में 21 को प्रवेश परीक्षा, अप्रैल से पढ़ाई


मथुरा। देश के पहले पूर्ण बालिका सैनिक स्कूल में बेटियां किताबी शिक्षा के साथ युद्ध की नीतियां भी सीखेंगी। कक्षा 6 से 12 तक संचालित समविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल में हर वर्ष 120 बेटियां शिक्षा ग्रहण करेंगी। पहला सत्र अप्रैल से शुरू होगा और दाखिले के लिए लिखित परीक्षा 21 जनवरी को प्रस्तावित है ।


2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि सैनिक स्कूल, जो परंपरागत रूप से केवल लड़कों को प्रवेश देते हैं, अब लड़कियों के लिए भी खुलेंगे। मुझे देश भर से लाखों लड़कियों से सैनिक

वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में की थी घोषणा

स्कूलों में पढ़ने की इच्छा व्यक्त करने वाले संदेश मिले हैं। इसलिए, सरकार ने फैसला किया है कि देश भर में ऐसे स्कूल खुलेंगे। 2024 की मंगल प्रभात पर किया यह वादा सोमवार को साकार हो गया। देश भर की बालिकाओं ने परीक्षा में भाग लेने को पहले ही आवेदन कर रखा है। इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई भी होगी । सेना के पूर्व अधिकारी व एनसीसी के अधिकारी बालिकाओं को युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देंगे