आदेश: शीतकालीन अवकाश है पर शिक्षकों को पूरा करना है यह विभिन्न कार्य



अवगत है कि शासनादेश संख्याः 867/68-5-2020 बेसिक शिक्षा अनुभाग- 5 लखनऊ दिनांक 14.08. 2020 के क्रम में दिनांक 31 दिसम्बर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश है, साथ ही वर्तमान में यू-डायस, डी०बी०टी०, नवभारत साक्षरता, शिशु डेस्क फर्नीचर / चहक डी०सी०एफ०, संदर्शिका गूगल फार्म व शिक्षक / स्टूडेण्ट पॉकेट डायरी का गूगल फॉर्म आदि का कार्य गतिमान है, जिसे पूर्ण किया जाना अतिआवश्यक

है। अतः उक्त कार्यों के समयबद्ध पूर्ण किये जाने के दृष्टिगत समस्त प्र०अ० / इं०प्र०अ०/शिक्षकों को आदेशित किया जाता है कि विद्यालय में उपस्थित होकर उक्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि बिना पूर्व सूचना के जनपद से बाहर न जायें।