समस्याओं का समाधान न हुआ तो शिक्षक करेंगे आन्दोलन


बस्ती, । प्राथमिक शिक्षक संघ की तहसील स्तरीय बैठक बीआरसी हरैया में शनिवार को हुई। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली, ग्रेज्युटी, पदोन्नति, पारस्परिक स्थानान्तरण से आए शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग शिक्षकों ने उठाई। साथ ही बाधित वेतन बहाल करने, बकाया वेतन निर्गत करने, एनपीएस की धनराशि समय से भेजने के साथ ही जनपदीय अधिवेशन में ब्लॉक तहसील शिक्षकों की भागीदारी, सदस्यता अभियान, डेलीगेशन सूची आदि की रूपरेखा पर विचार किया गया।



जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघ निरन्तर संघर्षशील है। हरैया तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने संघ पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराकर विद्यालय आवंटन हो जाना चाहिए।

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपूजन आर्य ने कहा कि एकजुटता और संघ की मजबूती से ही समस्याओं का हल निकलेगा