परिषदीय के शिक्षक ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, मौत


खागा (फतेहपुर)। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने प्रेमिका के साथ रविवार की रात जहर खा लिया। दोनों की मौत हो गई। शव शिक्षक के किराए के कमरे में मिले। दोनों अलग-अलग जाति के थे। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सटीक वजह सामने आएगी। हालांकि दोनों के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग की जानकारी से इन्कार किया है।


किशनपुर नगर पंचायत के नई बस्ती मोहल्ला निवासी नवनीत सोनकर (30) खागा कस्बे के विजय नगर मोहल्ले में किराये पर रहता था। वह 2019 में हसवा विकास खंड के खैदीपुर परिषदीय विद्यालय में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार शाम नवनीत बाइक से एक युवती को कमरे पर लेकर आया।

सोमवार सुबह दूसरे किराएदारों ने नवनीत के कमरे में देर तक कोई हलचल न देखकर दरवाजा खोला, तो नवनीत और युवती के शव पड़े मिले। कमरे में उल्टी और सल्फास की दो पुड़िया पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला।


युवती की पहचान असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर बाद युवती के पिता व अन्य परिजन खागा पहुंच गए। बताया जा रहा है कि शिक्षक की नियुक्ति के बाद युवती से मुलाकात हुई और दोनों प्रेम करने लगे। इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह का कहना है कि पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। किसी कारण के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।


घर से शनिवार दोपहर निकली थी
पिता ने बताया कि बेटी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। हसवां के डिग्री कालेज में पढ़ती थी। शिक्षक नवनीत सोनकर गांव के सरकारी विद्यालय में शिक्षक था। पिता ने बताया कि बेटी शनिवार दोपहर को घर से किसी परीक्षा देने की बात कहकर फतेहपुर के लिए निकली थी। उसने किसी परीक्षा का फार्म डाला था, परीक्षा शनिवार थी। इसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटी। उसकी खोजबीन नहीं कर रहे थे, क्योंकि फतेहपुर में रिश्तेदार रहते हैं और ऐसा लगा कि वह वहीं रात होने पर रुक गई होगी। वह पहले भी वहां कई बार रुक चुकी थी।



परिजन बोले, खुदकशी क्यों कर ली, शादी ही कर लेते
कोतवाली में मृतकों के परिजनों ने कहा कि दोनों बालिग थे। उनके बीच प्रेम-प्रसंग था तो दोनों शादी कर लेते। ऐसा कदम उठाने की क्या जरूरत पड़ी। मृतक युवती का एक भाई गैर प्रांत में रहता है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है पिता खेती-किसानी करते हैं। वहीं नवनीत सोनकर चार भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसके तीन बड़े भाई अवधेश, अर्जुन, नकुल हैं।