#Primarykamaster : विद्यालय प्रबन्ध समिति से सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओं की सूचना के सम्बन्ध में

Primarykamaster
विद्यालय प्रबन्ध समिति से सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओं की सूचना के सम्बन्ध में


महोदय / महोदया,

शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर पर तैयार मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। तत्क्रम में प्रत्येक विकास खण्ड से 04 प्रशिक्षुओं को जनपद स्तर पर प्रशिक्षित किए जाने हेतु नामित किया जाना है।

अतः प्रत्येक विकास खण्ड स्तर से 04 प्रशिक्षुओं को नामित करते हुए सूचना गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक 10 फरवरी, 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रतिभागियों को नामित करते समय यह अवश्य ध्यान दें, कि अध्यापक को सामुदायिक सहभागिता एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के कार्य के साथ ही अभिव्यक्ति की क्षमता तथा प्रशिक्षण का अनुभव भी हो।