साइबर अटैक : अपडेटमार्ट्स के व्हाट्सप्प नंबर हुए बंद, शिक्षकों से अपील


साइबर अटैक : अपडेटमार्ट्स के व्हाट्सप्प नंबर हुए बंद, शिक्षकों से अपील



शिक्षक साथियों नमस्कार,

विगत कई दिनों से मेरे प्रतिद्वंदी द्वारा मेरे व्हाट्सप्प एप नंबरों को बंद कराने का अभियान चलाया जा रहा है.
मेरे मोबाइल नंबरों द्वारा संचालित Whatsapp Groups, मेरे व्हाट्सप्प नंबरों को गलत रिपोर्ट करा कर उन्हें बंद कराया गया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि आप सभी लोग मेरे साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं जोकि मेरे विरोधियों को बिल्कुल पसंद है उनकी गलत मंशा है कि मैं अपडेटमार्ट्स डॉट कॉम से आगे क्यों नहीं निकल पा रहा जिसमें वो अब तक सफलता नहीं पा सके.
अब उन्होंने गलत तरीकों का इस्तेमाल कर मेरे Whatsapp के सभी अकाउंट बंद करा दिए जिससे मैं आपको सभी को व्हाट्सप्प ग्रुपों पर सूचनाएं न दे सकूं.
Updatemarts के नाम सैकड़ों अन्य वेबसाइट बनाई गई हैं हो सकता इनका इसमें हाथ हो लेकिन जल्द दोषियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

व्हाट्सप्प को भी मेल भेज कर आपत्ति दर्ज कराई गयी है जल्द अकाउंट वापस मिल जायेंगे. तब ग्रुप पर सूचनाएं मिल सकेंगी.

मित्रों/साथियों आप मेरी खबरों के लिए मेरी एक मात्र वेबसाइट https://www.updatemarts.com/ पर सीधे पहुँच सकते हैं या फिर मेरे फेसबुक पेज या ग्रुप से जुड़े सकते हैं. साथ अपडेट मार्ट्स के ट्विटर अकाउंट(X) को follow करके हमसे जुड़े रह सकते हैं.


फेसबुक पेज लिंक👉https://www.facebook.com/updatemarts



फेसबुक ग्रुप लिंक👉https://m.facebook.com/groups/teachersnewsnetwork/



ट्विटर (X) लिंक👉https://x.com/UPDATEMART


गूगल न्यूज़ लिंक 👉 https://news.google.com/s/CBIwvsP-sakB?sceid=IN:en&sceid=IN:en&r=0&oc=1


इसके आलावा आप google search के माध्यम से हम तक पहुँच सकते हैं आपको google में Updatemarts या primary ka master, या फिर basic shiksha news लिखना है और आपकी नंबर one वेबसाइट updatemarts.com पर जाकर भी लगातार खबरें/आदेशों को पढ़ सकते हैं.

इसलिए सभी साथियों से अपील है कि मेरे व्हाट्सप्प account बंद हो चुके हैं इसलिए अब खबरें मैं व्हाट्सप्प ग्रुप पर नहीं दे पाऊगा.
जैसे ही व्हाट्सप्प open होती है पुन: आपको सूचनाएं उन्हीं ग्रुप में दी जाएंगी. 

"सत्य परेशान हो सकता पर पराजित नहीं"

Admin
Updatemarts.Com