14 February 2024

शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग




प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने भी शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंको गार्डेन भेज दिया। डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से भर्ती न आने के कारण डीएलएड प्रशिक्षित मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 17000 शिक्षक भर्ती को लेकर लिखित आदेश दिया गया था, लेकिन दूसरा वर्ष लगा हुआ है, अभी तक भर्ती नहीं निकाली