अच्छी खबर: बैंक कर्मियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ा,7-50 हजार रुपये तक बढ़ेगी सैलरी, हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे बैंक; छुट्टियों में कई बदलाव


लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बैंककर्मियों व अधिकारियों को 17 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा मिला है। इस संबंध में शुक्रवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने समझौते पर दस्तखत कर दिए। वेतन वृद्धि समेत अन्य सुविधाएं तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इनका लाभ एक नवंबर, 2022 से मिलेगा।


हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग को भी आईबीए ने स्वीकार कर लिया है। प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा, जिसपर छह माह के अंदर फैसला लिया जाएगा। 17 फीसदी वेतन वृद्धि से देश भर के बैंककर्मियों को 12949 करोड़ ज्यादा मिलेंगे। इस फैसले से बैंककर्मियों की बेसिक सैलरी डेढ़ गुनी हो गई है। बैंकिंग संगठन की लंबे समय से अवकाश व वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आईबीए के साथ वार्ता चल रही थी, लेकिन अंतिम सहमति शुक्रवार को बनी।

वी बैंकर्स के राष्ट्रीय सचिव आशीष मिश्र ने बताया कि बैंकिंग संगठन की लंबे समय से अवकाश व वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आईबीए के साथ वार्ता चल रही थी लेकिन अंतिम सहमति शुक्रवार को बनी। इन्हें स्वीकार कर आईबीए ने समझौता पत्र पर दस्तखत कर दिए।