29 निजी विद्यालयों पर लटकी कार्रवाई की तलवार


बहराइव। जिले के 29 प्राइवेट विद्यालयों ने यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल लोड नहीं की है। बार-बार नोटिस के बाद भी ये विद्यालय ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पर बीएसए ने अंतिम बार नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि 20 मार्च तक डाटा अपलोड नहीं किया, तो विद्यालय की मान्यता खत्म कर दी जाएगी।


यू-डायस पोर्टल पर यूपी बोर्ड के सभी शासकीय, अशासकीय वित्त पोषित विद्यालयों के साथ सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड

और परिषदीय स्कूलों को यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फार एजूकेशन (यू-डायस) पोर्टल पर स्टूडेंट, शिक्षक प्रोफाइल अपलोड करना है। इसमें अख्तरतरुननिशा जूनियर हाईस्कूल, ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल कुरसंडा, मिल्ली स्लामिक स्कूल, टैगोर कांवेंट शांति निकेतन जरवल, सरस्वती शिशु मंदिर कैसरगंज, मां दुर्गे बाल विद्या मंदिर महसी, राजा भैया एक पब्लिक स्कूल वंशपुरवा, रंगीलाल मिश्रा मेमोरियल स्कूल महसी, सत्य साई जूनियर हाईस्कूल महसी, ठाकुर भगवान सिंह एन पायनियर महसी, ज्ञानोदय ज्ञानपीठ विद्यालय रिसिया, सरजू बाल विद्या निकेतन रिसिया, रामभूलन जगदीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल शिवपुर, आर्य पब्लिक स्कूल विशेश्वरगंज ने यू-डायस पोर्टल पर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। इनकी प्रगत्ति शून्य है।

एक से 20 प्रतिशत तक डाटा अपलोड करने वाले विद्यालय जिले के 15 विद्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने एक से 20 प्रतिशत तक ही डाटा अपलोड किया है। इसमें सरस्वती बाल विद्या मंदिर महसी, मोहरपाल स्मारक शिक्षा निकेतन

जरवल, एसएसएस जूनियर हाईस्कूल साईपुरम महसी, शक्ति बाल विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल तेजवापुर, सरस्वती बाल विद्या मंदिर हरदी, कामिनी सिंह बाल शिक्षा निकेतन विजय नगर महसी, पं.नंद किशोर शिक्षण सेवा संस्थान सरस्वती नगर रिसिया, मदरसा इस्लामिया एएमयू मीरगंज, न्यू ब्राइट रोज जूनियर हाईस्कूल, विमला देवी बाल विद्या मंदिर कैसरगंज, फात्मा मांटेसरी महराजगंज, पिनंकल एकेडमी तेजवापुर, पं. चौपीएसपी मेमोरियल नेशनल पब्लिक स्कूल जरवल, लाल बहादुर शास्त्री फरखरपुर तथा किसान जूनियर हाईस्कूल भग्गड़वा बाजार शामिल हैं।

14 स्कूलों की  प्रगति शून्य

14 विद्यालय की प्रगति शून्य है। 15 विद्यालयों ने एक से 20 प्रतिशत तक हो यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड किया है। 20 मार्च तक इन विद्यालयों ने यदि शत-प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं किया, तो सभी की मान्यता रद करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
-एआर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी