बेसिक शिक्षकों का एरियर दबाए बैठे उनके ही जिम्मेदार


63 शिक्षकों का एरियर दबाए बैठे अफसर

बरेली, बार-बार चेतावनी के बाद भी प्रदेश भर के 3865 बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों का एरियर अब भी जारी नहीं हुआ है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 202 शिक्षकों का एरियर गाजीपुर में बकाया है। बरेली में भी 63 शिक्षक-कर्मचारी एरियर के चक्कर लगा रहे हैं। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक हफ्ते के अंदर एरियर जारी करने का निर्देश दिया है।


मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक - कर्मचारियों के ऑनलाइन अवशेष देयकों के भुगतान को प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रदेश स्तर पर समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के 3865 शिक्षकों व कर्मचारियों का एरियर अभी भी जारी नहीं हुआ। गाजीपुर में सबसे ज्यादा 202 मामले 'पेंडिंग हैं। आगरा में 121 शिक्षकों व कर्मचारियों के एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। प्रयागराज में 137,


■ सबसे ज्यादा 202 लंबित मामले गाजीपुर के, आगरा में 121 प्रयागराज में 137, बदायूं में 113 और रायबरेली में 108 पेंडेंसी

उन्नाव में 131, सीतापुर में 126 और रायबरेली में 108 लोगों की पेंडेंसी है। बरेली मंडल की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बदायूं में 113 एरियर भुगतान लंबित है। बरेली जिले में 63, पीलीभीत में 35 और शाहजहांपुर में 62 लोगों का एरियर नहीं मिला है।

खीरी में भी 38 आवेदक एरियर के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों व वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र जारी कर सात दिनों के अंदर सभी अवशेष देयकों के शत प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया है।