विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध


विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध

महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार संसाधन उपलब्ध कराए बगैर शिक्षकों पर जबरन नई व्यवस्था थोप रही है। विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर उनकी आईडी पर सिम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।



इसके अलावा देहात क्षेत्र में पहले ही नेटवर्क ऑनलाइन कार्य करने में बाधा बन रहा है। नेटवर्क के कारण शिक्षकों को विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शासन ने एक दिसंबर से ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने के आदेश कर दिए हैं, मगर अभी तक उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए हैं और न ही उपकरण खरीदने के लिए ग्रांट जारी की गई है। 

उनका यह भी कहना था कि शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर है, मगर शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के बजाए उन पर नई व्यवस्था थोपी जा रही है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं।