प्रशिक्षण के दौरान नारेबाजी करने वाले शिक्षक निलंबित


प्रशिक्षण के दौरान नारेबाजी करने वाले शिक्षक निलंबित


अयोध्या, तारुन क्षेत्र में बीआरसी कार्यालय पर प्रशिक्षण के दौरान सीसीटीवी बंद कर नारेबाजी करने वाले शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया। साथ ही निर्देश दिए कि निलंबन के दौरान वे हैरिंग्टनगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संबद्ध रहेंगे और नियमित रूप से अपनी उपस्थिति बीईओ को दर्ज कराएंगे।



बीईओ तारुन की ओर से प्रस्तुत की गई आख्या के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बीईओ के अनुसार कंपोजिट विद्यालय थरियाकला के सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार अन्य शिक्षकों के साथ बीआरसी केंद्र पर सीमैट प्रयागराज की ओर से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल थे। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा बंद करके नारेबाजी की। 

इसके साथ ही शिक्षक लगातार आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्रापूर्ण भाषा का प्रयोग करते थे और विभागीय विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इन्हीं कारणों का हवाला देकर शिक्षक को निलंबित किया गया है।