03 March 2024

पक्षपात पर डीएम-एसपी होंगे जिम्मेदार: मुख्य चुनाव आयुक्त


लखनऊ, । देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार र ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित कराते हुए पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे। सभी

राजनीतिक दलों को चुनाव में पूरा मौका मिलेगा.
शनिवार को यहां विधान भवन के तिलक हाल में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की पिछले तीन दिन चली समीक्षा बैठक में सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को सख्त हिदायत दी गयी है कि किसी भी


राजनीतिक दल के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार न हो। इन सभी अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारियों द्वारा किसी भी दल या प्रत्याशी के विरोध या पक्ष में व्यवहार करने की शिकायत सही पायी गयी तो इसके लिए भी डीएम, एसएसपी व एसपी ही जिम्मेदार ठहराए जाएंगे