अधूरे मिले इंतजाम, बीईओ व लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट



मीरगंज। तहसील क्षेत्र में मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को कई जगह इंतजाम अधूरे मिले। कई बूथों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सूचनाएं भी दीवारों पर नहीं लिखी गई हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने को लेकर मीरगंज ब्लॉक के बीईओ अमन गुप्ता और लेखपाल अनिल कुमार के खिलाफ डीएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


डीएम रविंद्र कुमार बृहस्पतिवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ मीरगंज तहसील क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। राजेंद्र इंटर कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथों पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं। डीएम ने कंपोजिट विद्यालय सोरहा में भी मतदान के इंतजाम परखे। संबंधित अधिकारियों को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कहा। बीएलओ को क्षेत्र में भेजकर क्षेत्र में भेजकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बच्चों से स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी ली गई। बीडीएम स्कूल लभारी में सभी इंतजाम पूरे मिले।